विश्व रिकॉर्ड के लिये तीन किलोमीटर से भी बड़ी साबुन की लाईन बनायेगा शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट
भिलाई। समाज सेवा के क्षेत्र मे निरंतर बेहतर कार्य करने वाली संस्था माँ षारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 14 नवंबर को साबुन की 3 किलोमीटर से भी बड़ी लाईन बनाकर इण्डियाँ बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराने जा रहा है। आगे चर्चा करते हुए संस्था के अमित वास्तव, अषोक सुरी के साथ ही विकास पाण्डे ने बताया कि बहुत ही कम समय मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था मँा षारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है साथ ही साथ अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता हैं
जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुँचाया जा सके एवं उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके, साथ ही साथ समाज में व्याप्त बुराईयों के विरूद्ध जैसे की नषा मुक्ति कार्यक्रम, महिला उत्पीडऩ कार्यक्रम, पढ़ाई के प्रति लोगो मे जागरूकता कार्यक्रम आदि का संचालन भी ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किया जाता है। 14 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुये संस्था लेखा वेरूलकर, रमेष पटेल, फजल फारूखी ने बताया कि यह रिकॉर्ड अपने आप मे ही एक अनोखा रिकॉर्ड है इस प्रकार का प्रयास पहले किसी के द्वारा नही किया गया।
इस रिकॉर्ड का ख्याल संस्था के सभी सदस्यो के मन मे आज के माहौल मे स्वच्छता के महत्व को ध्यान मे रखकर ही आया। इस रिकॉर्ड का उद्देष्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता के महत्व को लोगो तक पहुंचाना है। रिकॉर्ड बनाने मे प्रयोग होने वाले सभी साबुनो को संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगो मे वितरित कर दिया जायेगा।
इस अनोखी पहल मे आप भी अपनी सहभागिता प्रदान कर सकते है। अतिरिक्त जानकारी के लिये मो.नं. 9425557979 एवं 8305080008 मे संपर्क कर सकते है।