छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवदृष्टि फाउंडेशन ने 6 सौ से अधिक लोगों को लगवाया नि:शुल्क में को-वैक्सीन

दुर्ग। नवदृष्टि फाउंडेशन और रिलायंस फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में लगातार किये जा रहे  वैक्सीनेशन के तहत  60 लोगों को चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में  कोवैक्सीन लगाया गया। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,सूरज साहू ,नयन गुलहने सुबह से  ही चंदूलाल हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन हेतु व्यवस्था बनाए हुए थे व तीन दिन से लगातार लोगों को जागरूक कर रहे थे व वैक्सीनेशन हेतु हर संभव मदद कर रहे थे।

फाउंडेशन के रितेश जैन ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों से कोविन  एप्प डाउनलोड करवा रही थी एवं उसकी पूरी प्रक्रीया विस्तार से समझा रही थी ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन का लाभ ले सके।  मंगल अग्रवाल  ने कहा हमारे सदस्यों की मेहनत का नतीजा है कि अभी तक 600 से अधिक  लोग वैक्सीनेशन हेतु पहुंचे व बिना किसी परेशानी के वैक्सीन लगवाया व् जानकारी दी।

वैक्सीनेशन के इस अभियान में नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से किरण भंडारी, राज आढ़तिया, अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,मोहित अग्रवाल, हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,विकास जायसवाल,सूरज साहू,नयन गुलहने प्रमोद बाघ,जितेंद्र हासवानी,दीपक बंसल ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button