Uncategorized

*सुरहोली में सरपंच ने स्थानीय राम लीला मण्डली को किया सम्मानित*

*बेमेतरा:-* बेरला अंतर्गत – ग्राम सुरहोली के श्री गणेश राम लीला मंडली ने ग्राम नवापारा जिला बलौदा बाजार में हो रहे राम लीला प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहा सुरहोली के श्री गणेश राम लीला मंडली के पात्रों द्वारा लंका दहन ,विभीषण शरणागत,का लीला दिखा कर नवापारा वालो को मन मग्न करके प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे इनाम की राशि 15, 000 रुपया एवम् शील्ड सर्वश्रेष्ठ सीता 500 रुपया एवम् शील्ड , सर्वश्रेष्ठ हनुमान 500 रुपया एवम् शील्ड सर्वश्रेष्ठ जोकर 750 रुपया एवम् शील्ड प्राप्त किया

जिसमे गांव के सरपंच प्रहलाद वर्मा (अध्यक्ष)भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग बेरला मंडल भी इसमें पात्र अदा करते हैं तो सरपंच होने के नाते सभी पात्रों का गुलाल लगाकर कर स्वागत किया गया गांव को एक अच्छा संदेश देते हुए कहा कि हम सब को रामलीला से पारिवारिक जीवन जीने का संदेश मिलते और पिता की आज्ञा का पालन,भाई से भाई का प्रेम, जनता की सेवा , कैसे करना चाहिए और कहा जो रामायण को समझ गए उनके जीवन में कभी अंधियारा नही आयेगा इस अवसर पर मंडली के ब्यासकर्ता कृष्णकुमार साहू ,गोवर्धन चौहान ,रामजी चौहान,हनुमान निर्मलकर ,छगन विश्वकर्मा लीला मंडली के अध्यक्ष मुरारी वर्मा मैनेजर उदेराम साहू पात्र गण,विष्णुप्रसाद साहू ,ओमप्रकाश साहू ,पप्पू वर्मा,कमल रावत ,अजय वर्मा ,महेश साहू ,सोमेश वर्मा राजू साहू,अजय साहू ,नितेश पाटिल एवम् सभी राम भक्तो की उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button