*लावातरा में हुआ तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन* *(स्काउट गाइड के रोवर रेंजर का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन)*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211022-WA0011.jpg)
*बेमेतरा:-* ज़िला के बेरला विकासखंड अंतर्गत ग्राम लावातरा स्थित शासकीय हाईस्कूल में विकासखंड स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट – गाइड निपुण रोवर-रेंजर प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के पूजन अर्चन से हुआ। इस शिविर में शासकीय हाईस्कूल लावातरा , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया, शासकीय हाईस्कूल टकसींवा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा के 17 स्काउट एवं 17 गाइड कुल 34 स्काउट गाइड शामिल हुए। इस शिविर में विकासखंड बेरला के स्काउट गाइड प्रभारी-अमित क्षत्रिय, स्काउट मास्टर- अनुज राम साहू, मनोज साहू, तारामती साहू के द्वारा उपस्थित स्काउट- गाइड को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रवेश पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्काउटिंग के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, प्राथमिक सहायता, गाठों की जानकारी, अनुमान लगाना, मानचित्र पठन, सामाजिक दायित्व, कर्तव्य, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं संचार के साधनों के सुरक्षित उपयोग करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर पी.के.परगनिहा (प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा), रविशंकर देशलहरे (प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल लावातरा), व्याख्याता-भुवनलाल साहू, शिक्षिकाओं में जमुना साहू, सुश्री शहनाज बानो खान, दोजेंद्र साहू, सहदेव साहू, गेंदराम धीवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय शासकीय हाईस्कूल लावातरा के द्वारा व्याख्याता भुवनलाल साहू के द्वारा किया गया।