देश दुनिया

छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट बालक टीम प्री क्वाटर फाइनल में chhattisgarh tennis cricket boys team in pre quarter final* *..

*छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट बालक टीम प्री क्वाटर फाइनल में* * ………………….. टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में अखिल भारतीय 6वी राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता ( महिला/पुरुष ) दिनाक 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक मथुरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की बालक टीम पहला मैच मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ खेली और विजयरथ आरंभ किया, आज का तीसरा और आखरी लीग मैच छत्तीसगढ़ विरुद्ध कर्नाटक के मध्य खेला गया जिसमें कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 42 रन ही बना पाई छत्तीसगढ़ के तरफ से सफल गेंदबाज लीलेश नेताम 2 विकेट, सुभम पटेल 2 विकेट, मनीष ध्रुव 1 विकेट, शिवानंद सागर 1 विकेट, रंजन ने 1 विकेट लेकर कर्नाटक की कमर तोड़ दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की ओर से ओपनिंग करने उतरे विकाश शून्य रन पर आउट और शौरभ बैध 15 रन , मुरली ध्रुव 21 रन नॉटआउट, गौतम नेताम ने 7 रन बनाकर नॉटआउट रहते हुए मात्र 4.3 ओवर में 2 विकेट खोकर विजय श्री हासिल करते हुए प्री क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला मैच स्कोर *153/1* *मुरली 85* *राजु*51*
*उत्तरप्रदेश*55/6*
दुसरा मैच *बिहार vs छत्तीसगढ़*
*छत्तीसगढ़ 134/2*
*बिहार 56/7* लगातार तीनो मैच में शानदार बल्लेबाजी करते पहले मैच में 85, दूसरे मैच 48 तीसरे मैच 21 रन नाबाद *कुल 154* रन बनाकर रनमशीन तीनो *मैच के मैन ऑफ द मैच* का खिताब अपने नाम किया।
*पुरुष टीम* – *शिवानंद सागर , पवन कुमार, धीरू कुमार नाग , रंजन चक्रबर्ती, लिलेश नेताम, मनीष ध्रुव, मुरलीधर, राजू राम, भोगेश्वर कुलदीप, गौतम कुमार नेताम, कुमार निषाद , पंकज कुमार सोनी, रोनाल्डो, सिमरजीत , सुभम पटेल, शौरभ बैध, टीम कोच वीरेंद्र दीवान, मैनेजर- शौरभ माडामे* । वही *बालिका टीम को हार का सामना करना पड़ा।* इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी , कोषाध्यक्ष- डॉ प्रकाश ठाकुर , उपाध्यक्ष – संजय पांडे, राज कुमार सिंह ठाकुर, भारत सिंह सिसोदिया,अशोक राजपूत, सहसचिव- जितेंद्र सुराना , सुबोध राठी , एस.आर.कर्ष, डॉ. जी.एस. वैष्णव, आदित्य सिंह, रायपुर जिला अध्यक्ष- अखिलेश सिंह , आकाश गुप्ता, आर.के.टण्डन, अशोक कुमार साहू, राजेश लहरी, राहुल सिंह परिहार, भानु प्रताप, संजय शुक्ला , देव प्रसाद, लोचन पटेल,तरुण सेन, प्रमिल यादव, सुनील सिंह इत्यादि सभी ने छत्तीसगढ़ टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिए। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट इंडिया के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव विजय रत्नाकर ने दिए।

Related Articles

Back to top button