छत्तीसगढ़

कवर्धा मामले में हुवे गिरफ़्तार नागरिकों को बिना सर्त रिहा करने जोगी कॉग्रेस करेगी पैदल यात्रा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप करेंगे मांग Jogi Congress will march on foot to release the arrested citizens unconditionally in the Kawardha case, will submit a memorandum to the Governor

कवर्धा मामले में हुवे गिरफ़्तार नागरिकों को बिना सर्त रिहा करने जोगी कॉग्रेस करेगी पैदल यात्रा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप करेंगे मांग
कुंडा से पंडरिया तक पैदल चलकर अनुविभागीय अधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन
कवर्धा -कवर्धा में कुछ सफ्ताह पूर्व हुवे दो समुदाय के बिच विवाद को लेकर सैकड़ो लोंगो के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया वहीँ सौ से अधिक लोग जेल में बंद है, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की जनता कॉग्रेस छ.ग. जे शुक्रवार दिनांक 22/10/2021 को कुंडा से पैदल पंडरिया तक जायेगी एवं अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम सभी नागरिकों को बिना सर्त छोड़ने की मांग करेगी, आगे अश्वनी यदु ने कहा की कवर्धा में जो मामला हुवा है अब उस मामले को और आगे बढ़ाना उचित नहीं होगा क्योंकि घाव को जितने कुदेरा जायेगा घाव उतने गहरे होंगे बेहतर यही होगा की सभी बातों को दिल से भूलकर मामले को ख़त्म कर दिया जाये आपसी भाई चारे से जीवन यापन करना ही सर्वोच्च विचार है, जनता कॉग्रेस छ. ग. जे सर्व धर्म सद्भावना के साथ कुंडा से पैदल मार्च निकलेगी और सरकार से अपील करेगी की बिना सर्त के सभी नागरिक को जल्द से जल्द रिहा करे, ज्ञापन सौपने के उपरांत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी एवं लोरमी विधायक श्री धर्मजित सिंह जी राज्यपाल से कवर्धा मामले को लेकर मुलाक़ात करेंगे एवं सभी नागरिकों को बिना सर्त रिहा करने अपनी बात रखेंगे

Related Articles

Back to top button