देश दुनिया

आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का PM मोदी करेंगे शुभारंभ, लैंड होगी श्रीलंका की पहली फ्लाइट Today PM Modi will inaugurate Kushinagar International Airport, the first flight of Sri Lanka will land

कुशीनगर. पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए बुधवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) पर पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी, जिसमें राष्ट्रपति राजपक्षे समेत 100 बौद्ध भिक्षु आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी खुद उनका स्वागत करेंगे। इसके अलावा प्रधान मंत्री नौ मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास भी करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध के महानिर्वाण मंदिर भी जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे. यह पहला मौका है जब देश का कोई प्रधानमंत्री कुशीनगर की जमीन पर कदम रखेगा. इससे पहले इंदिरा गांधी यहां आईं थीं, लेकिन वह उस वक्त प्रधानमंत्री नहीं थीं. माना जा रहा है कि कुशीनगर की धरती से प्रधानमंत्री पूर्वांचल की सियासत को भी साधेंगे. पीएम मोदी आज यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button