संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवम साहसिक शिविर का शुभारंभ

राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकार एवं राज्यसचिव कैलाश सोनी जी के दिशा निर्देशान मे संभाग स्तरीय भारत स्काउटस एवं गाइडस (छत्तीसगढ़) बिलासपुर कोरबा जांजगीर चांपा गौरेला पेंड्रा मरवाही शक्ति रायगढ़ एवम मुंगेली के सीनियर्स रोवर्स रेंजर्स शिविर का विधिवत उद्घाटन 19/10/ 2021 को जयभारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर में मुख्यअतिथि राजेश्री महंतराम सुंदर दास जी (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ ),कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री शशिकांता राठौर सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग। विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्री भगवानदास गड़ेवाल जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला ,सीएल चंद्राकर राज्य संगठन आयुक्त,सहा राज्य संगठन आयुक्त भूपेंद्र शर्मा, जितेंद्र साहू सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त जिला मुख्य आयुक्त जांजगीर चंपा जितेंद्र कुमार तिवारी,शिविर संचालक विकास तिवारी सहायक शिविर संचालक एमएल कौशिक,विजय यादव,कमलादपी गबेल,पुष्पा शडील्य,सुमन यादव, एमडी सप्रे सहा.डीओसी जांजगीर की गरिमामय उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। महंत जी ने अपने उद्बोधन में वसुधैव कुटुंबकम,सर्वे भवंतु सुखिनः के संदेश के साथ समर्पण,भाईचारा, सेवा परोपकार इत्यादि का संदेश दिया ।साथ ही साथ मंचस अतिथियों ने अपनी प्रेरक उद्बोधन से बच्चों को प्रेरित किए ।सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।उद्घाटन पश्चात आपदा प्रबंधन के तहत आरपी मानवटकर डिस्ट्रिक्ट कमांडेड सह जिला अग्निशमन अधिकारी वह पूरी टीम के द्वारा बच्चों को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं का प्रयोगात्मक तरीके से प्रयोग बताया गया जो काफी रुचि कर रहा एवं दैनिक जीवन में आग से बचने,बुझाने के उपाय को समझाया गया इस पांच दिवसीय 18/10/21 से 22/10/21तक आयोजित आवासीय शिविर में संभाग के अंतर्गत अलग-अलग जिलों से आए स्काउट /गाइड रोवर/ रेंजर के साथ साथ प्रभारी स्काउटर और गाइडर रामनारायणय सायतोडा हरिशंकर वर्मा मनोज कुमार कंवर सूरज कसार विवेक उपाध्याय पूरन पटेल उमा महोबिया पुरन पटेल परमेश्वर स्वर्णकार जितेन्द्र डडसेना दिव्या शुक्ला गणेशी सोनकर स्काउटिंग भावना का परिचय देते हुए अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।