Uncategorized

संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का उद्घाटन 20 अक्टूबर को

बिलासपुर – आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2021 का उद्घाटन 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर जरहाभाटा में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास एवं वाणिज्य कर (पंजीयन तथा मुद्रांक) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा श्री धरमलाल कौशिक करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर लोकसभा के सासंद  अरूण साव, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक  शैलेष पाण्डेय, कोटा विधायक डाॅ. श्रीमती रेणु जोगी, मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक  रजनीश सिंह, छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव, नगर पालिक निगम बिलासपुर के महापौर  रामशरण यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष  अरूण सिंह चौहान एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  प्रमोद नायक उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button