Uncategorized

बलौदा पंचायत के जनपद सीओ का कारनामा कर्मचारियो की अँशदायी कटौती की राशि पच्चीस लाख रूपए को खाते मे रोक कर रखा

जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा विकासखण्ड के जनपद सीइओ के व्दारा हाल ही मे संविलियन हुए शिक्षक एल बी संवर्ग के कर्मचारियो के अँशदायी पेंशन कटौती की राशि को जनपद के खातो मे ही रोक दिया गया है जिससे कर्मचारियो के खातो मे कटौती की राशि व शासन व्दारा प्रदत्त राशि जमा नही हो पा रहा है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग के कर्मचारी अपनी जमा पूंजी को लेकर खासे परेशान है गौरतलब है की शासन के निर्देशानुसार किसी भी कर्मचारी की अँशदायी पेंशन की राशि मूल वेतन से कटौती उपरान्त शासन व्दारा दिए जा रहे राशि के साथ तत्काल संबंधित कर्मचारी के खाते मे जमा करने का प्रावधान है लेकिन जनपद पंचायत बलौदा के व्दारा डेढ साल तक उक्त राशि को संबंधित कर्मचारी के खाते मे जमा नही किया गया है जिससे कर्मचारी पशोपेश मे है
बहरहाल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा जनपद का मामला रायपुर के दरबार तक पहुंच चुका है अब देखना है जिले के संवेदनशील पदो पर बैठे आला अधिकारी दोषी अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है

Related Articles

Back to top button