छत्तीसगढ़समाज/संस्कृति

शहर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में गरबा ने खूब जमाया रंग

कबीरधाम कवर्धा शहर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में गरबा ने खूब जमाया रंग

नवरात्र की सप्तमी मंगलवार रात शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नारी शक्ति दुर्गा उत्सव समिति

के द्वारा शानदार गरबा डांडिया का अयोजन किया गया जिसमें दुर्गा माता का नौ रूपों का वर्णन करतें शानदार भक्ति गीतों पर माताऐ थिरकते नज़र आते उक्त कार्यक्रम को देखने सुनने बड़ी दूर दूर से लोग आये थे सभी ने उक्त गरबा डांडिया कार्यक्रम का भूरी भूरी प्रशंसा किया उक्त कार्यक्रम में भाग लेनेवाले माताओं को नारी शक्ति दुर्गा उत्सव समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जोराताल कवर्धा के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उक्त कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी सहयोगियों को मंच संचालन हेतु मोनू तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पंडाल यथा मंच में सेवा देने के लिए अज्जू यादव एवं विकास यादव का सम्मान किया गया एवं दानदाताओं एवं सहयोग के लिए सभी को प्रसाद वितरण कर एवं आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में कालोनी के समस्त महिलाएं पुरूष उपस्थित रहें

 

जिसमें अमित श्रीवास्तव विरेन्द्र यादव भुवेनद साहू अविनाश कौशिक . लक्ष्मी नारायण तिवारी सुरेश निर्मलकर शुभम् सोनी शुभांक श्रीवास्तव सत्या बघेल प्रवीण परिहार अनिल सिंह ठाकुर किरण कुमार उपाध्याय अनिल गौतम श्रीमती सरोज श्रीवास्तव वंदना श्रीवास्तव हिरौदी साहू लिपिका कौशिक मंजू चंद्राकर सरिता निर्मलकर वर्षा तिवारी वीणा पांडेय तामेश्वरी पोर्ते गुड़िया यादव सारिका सिंह ठाकुर इंदू सोनी रत्ना तिवारी राव मैडम दुर्गा उपाध्याय श्वेता ताम्रकार आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button