Uncategorized

NAS परीक्षा को लेकर संकुल तागा मे विशेष बैठक का हुआ आयोजन

नेशनल असेस्मेन्ट परीक्षा का आयोजन जिले के चयनित शालाओ मे होना है जिसके लिए संकुल वार तैयारी बैठक का आयोजन संकुल केन्द्रो मे हो रहा है इसी क्रम मे संकुल केन्द्र तागा के अधिनस्थ शालाओ के प्रधानपाठको की आवश्यक बैठक का आयोजन संकुल केन्द्र तागा मे किया गया जिसमे डाइट जांजगीर से आए अकलतरा प्रभारी टी सी जायसवाल सर के व्दार परीक्षा के आयोजन के संबंध मे विस्तार से जानकारी दिया गया श्री जायसवाल ने बताया की राष्ट्रीय उपलब्धता परीक्षा स्तर की तैयारी सभी स्कूलो को करना है इस दौरान माँक टेस्ट का आयोजन भी करते रहना है इसी प्रकार आगामी नवंबर माह मे होने वाले विशेष उपलब्धी परीक्षा का आयोजन होना है यह परीक्षा तीसरी ,पांचवी,आठवी व दसवी के छात्रो के लिए आयोजित है संकुल प्राचार्य डीके सोनी ने कहा की संकुल तागा के स्कूलो की सघन मानिटरिंग राष्ट्रीय उपलब्धी परीक्षा को लेकर किया जाएगा इसके लिए तैयारी रखना जरूरी है संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने संकुल स्तरीय कार्यक्रमो की रूप रेखा व चर्चा बैठक पर चर्चा किया इस दौरान ग्यानचंद देवांगन ,एल पी पाण्डे ,अश्वनी कहरा ,तीजराम लहरे ,रामकुमार कश्यप ,रविकांत कौशिक ,चौहान सर मुरलीकंजी ,वेदप्रकाश सिदार सहित शिक्षक व प्रधानपाठक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button