छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हुई बारिश, जानें क्या है मौसम अलर्ट Rain in many parts of Chhattisgarh, know what is the weather alert
रायपुर: मानसून की विदाई के बाद भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर से झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है। आज भी राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इनमें उमरिया, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, श्योपुर में भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा शिवपुरी, बैतूल, गुना, राजगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है। रविवार शाम से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। आज सुबह राजधानी समेत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पास साइक्लोनिक सिस्टम बना है। सिस्टम के चलते अधिकांश छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आज रायपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।