देश दुनिया

कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस, 24 घंटे में फिर 1000 मौतें, प्रशासन भी बेबस Corona’s record breaking case, 1000 deaths again in 24 hours, administration also helpless

मॉस्को. रूस में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 34,303 नए मामले सामने आए हैं, जो एक महीने पहले के रोजाना मामले से 70% अधिक हैं. देश में इस महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने रविवार को बताया कि पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नए मरीजों का पता चला जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आए थे. देश में रविवार को कोविड-19 के 999 मरीजों की जान गई, जो शनिवार को हुई 1002 मौतों से महज थोड़े कम हैं.

रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है. सरकार ने इस सप्ताह कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.3 करोड़ यानी 29 फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

 

इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा नया राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है. जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था. उसने क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है.

Related Articles

Back to top button