शाही दशहरा में सरेाज पाण्डेय के समर्थकों ने की आपस में जमकर मारपीट
भिलाई। जयंती स्टेडियम के पास स्थित शाही दशहरा आयोजन स्थल पर भाजपा और शाही दशहरा के आयोजनर्ता के समर्थक आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनो ओर से जमकर लात घूंसे के अलावा आयोजन स्थल पर लगे बांस को खींच कर जमकर मारपीट हुई। इस मामले में सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से अपराध अलग अलग धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध तो किया है लेकिन इस मामलें अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई क्योंकि यह मामला आपसी और राजनीतिक है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम सिंह पिता अजीत सिंह 22 वर्ष मदर टैरेसा नगर केम्प 2 की रिपोर्ट पर धारा 294,506,323,427 व34 के तहत आरोपी प्रवीण विश्वाल उर्फ पाढू, सत्येन्द्रसिंह, दीपक के खिलाफ ने अपराध दर्ज किया है। प्राथी श्ुाभम ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ट्रांस्पोर्टिंग का कार्य करता है।
शाही दशहरा में रावण दहन का कार्यक्रम देखने आया था, रावण दहन कार्यक्रम के पश्चात भीड़भाड़ अधिक थी, मेरे दोस्त सत्यम यादव के साथ प्रवीण विश्वाल और उसके दो अन्य साथियों ने धक्का मुक्की की और विवाद करने के साथ ही हमें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मेरी क्रमांक सीजी 10 एएफ 9500 आई टेन टवेन्टी मॉडल पर लोहे के राड से मेरे गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। मेरी गाड़ी में रखी हुई रमक 18 हजार 300 रूपये और गाड़ी के कागजात, कपड़े व अन्य सामान भी गायब कर दिये। मेरे सर पर चोट आई है वही सत्यम यादव के नाक और जबड़े में अत्यधिक चोट आई है। वहीं पुलिस ने दूसरी ओर अजय प्रकाश डहरे, पिता विशालदास डहरे 32 वर्ष सेक्टर 3 जो कि बीएसपी में ठेकेदारी का कार्य करता है उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने शुभम सिंह, अभय चौबे, सत्यम यादव, सूर्या तिवारी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
प्रार्थी अजय ने बताया कि सभी आरोपी मां बहन की गाली दे रहे थे और जानसे मारने की धमकी देते हुए बांस से मुझे मारे हैं जिससे मेरे सर पर चोट आई है। मारपीट के दौरान मेरी सोने की चैन गिर गई। उक्त घटना को मैने अपने मित्र जीसू बंछोर, महेन्द्र, व दीपक तिवारी को बताया है। आरोपी घटना के बाद कार से फरार हो गये। उधर इस मामले में भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि शाही दशहरा आयोजन स्थल पर ना ही मेरे साथ कोई मारपीट किया है और ना ही मैंने कोई मारपीट की है।
आयेाजन शांतिप्रिय था किसी भी प्रकार का झगड़ा झंझट आयोजन स्थल पर नही हुआ है। शाही दहशरा का आयोजन राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की भाभी चारूलता पाण्डेय द्वारा कराया जाता है। इस घटना में पक्ष विपक्ष के दोनो ही समर्थक उनके प्रति राकेश पाण्डेय के कट्टर समर्थक है। जहां एक ओर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलेका दहन हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर ही समर्थक आपस में ही भिड़ गये। सूत्रों की माने तो केम्प 1 के युवा भाजपा नेता शुभम सिंह के समर्थकों का सत्येन्द्र सिंह के साथ पुराना विवाद भी है। गत दिवस सेक्टर 2 में संगठन की बैठक में शामिल होने आये संगठन मंत्री पवन साय के समय से ही ये आपस की लड़ाई आग की तरह सुलझ रही थी जो कि कल सीधे तौर मारपीट में तब्दील हो गई।
इस संबंध में शाही दशहरा आयोजन समिति के लोगों से संपर्क करने उनके मोबाईल नंबर 882777…पर संपर्क किये जाने की कोशिश की गई लेकिन कॉल नही जाने के कारण उनसे चर्चा नही हो सकी।