प्रनाम की पहल पर खरे परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ किया देहदान

दुर्ग। नगर के खरे परिवार के चार सदस्यों में एक साथ देहदान कर मानवता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है ! मकान नंबर 20, सड़क 8, कन्हैया पूरी, कसारडीह निवासी सेवानिवृत्त सहकारिता निरीक्षक संतोष खरे, उनकी पत्नी शर्मिला खरे के अलावा उनकी दो बहने प्रेमलता खरे और सुधा खरे ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के बाद एक साथ देहदान की वसीयत जारी की ! चारों देहदानियों ने चंदखुरी स्थित राजीव लोचन आयुर्वेदिक कॉलेज के नाम जारी वसीयत में मानवता की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु शरीर दान करने का उल्लेख किया है ! मरने के बाद मृत शरीर को. सामाजिक व धार्मिक मान्यता के विपरीत जिंदा समाज के लिए दान जैसा कड़ा संकल्प लेने वाले खरे परिवार का प्रनाम की ओर से पवन केसरवानी, नितेश गुप्ता, बीएल महाराणा और विनोद दुबे ने स्वागत किया ! उल्लेखनीय है कि,सामाजिक संस्था प्रनाम अप्रैल 2008 से अभी तक 1046 लोगों के देहदान का माध्यम बन चुकी है !