बेमेतरा और कबीरधाम जिले के 2-2 थाना प्रभारियों का तबादला

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- सोमवार को राज्य पुलिस मुख्यालय ने 49 टीआई का तबादला किया है। इनमें बेमेतरा व कबीरधाम जिले के 2-2 टीआई शामिल हैं। तबादला प्रशासनिक आधार पर किया गया है। सूची अनुसार बेमेतरा जिले में पदस्थ जितेन्द्र बंजारे का जांजगीर-चांपा, बीएल स्वर्णकार का महासमुंद तबादला हुअा है। कबीरधाम जिले के जितेन्द्र कोसले का बलौदा बाजार व कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा का दुर्ग तबादला हुआ है। इधर सूची में कबीरधाम जिले को दो टीआई भी मिले हैं। इनमें बस्तर जिले के लवकुमार व दुर्ग जिले के बलवंत सिंह राजपूत शामिल हैं।
जिला स्तर पर फिर से निकलेगी तबादला सूची
कोतवाली थाना जिले का सबसे बड़ा थाना है। जिला मुख्यालय में होने के कारण इस थाने को सुरक्षा व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी रहती है। लेकिन टीआई बृजेश कुशवाहा का दुर्ग तबादला होने पर नए कोतवाली थाना प्रभारी पदस्थ किया जाएगा। इस लिहाज से देखा जाए तो एसपी जल्द ही एक और तबादला सूची जारी करेंेगे। बीते माह जुन में की जिला स्तर पर कई थाना व चौकियाें के प्रभारी बदले गए थे। अब पुलिस लाइन में ड्यूटी बजा रहे टीआई रैंक से लेकर आरक्षक को फील्ड में जाने का मौका मिल सकता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117