छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाईल शॉप में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा चोरी गये मोबाईल सहित 40 हजार रूपये कीमती अन्य सामान भी की जब्त

भिलाई। पिछले 9 और 10 अक्टूबर के दरमियानी रात जेवरा सिरसा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हिमांशु मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी। इस दुकान में मोबाईल चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को आज पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर मोबाईल बेचने के फिराक में घूमते कचांदूर में पकड़ा।  मुखबिर सूचना पर उक्त दोनों आरोपी को घेरा बंदी कर पकडऩे के बाद पूछताछ पर इन्होंने अपना नाम उकेश यादव एवं बुसेन निषाद बताया। दोनो से बारीकी से पूछताछ करने पर अपना अपना अपराध स्वीकार किये जिसका मेमोरेण्डम कथन के आधार पर 13 नग मोबाइल ,स्पीकर,हेडफोन जुमला कीमती 40,000 रुपये की संपत्ति जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में उप.निरी.प्रमोद श्रीवास्तव ,स.उ.नि. रामचन्द कवर,आर.134 जितेंद्र सिंह,969 वसीम खान,1383 रोशन भुवाल,779 नरेश यादव की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button