देश दुनिया

सम्पन्न हुआ जिला जागरूकता अभियान-खटीक स्वराज संघ

 

 

प्रयागराज :-आज खटीक स्वराज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष -इन्द्रेश चन्द्र सोनकर , राष्ट्रीय महासचिव-रामकुमार सोनकर जी के मार्गदर्शक पर जिला जागरूकता अभियान का बैठक प्रयागराज,बमरौली में सैकडों समाज के लोगों की उपस्थिति में सफल हुआ। जिस जिला जागरूकता अभियान बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में खटीक स्वराज संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी-सत्य प्रकाश सोनकर साथ में जिलाध्यक्ष-कल्लू सोनकर , एडवोकेट शैलेंद्र सोनकर(युवाप्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष) और एडवोकेट दीपक सोनकर(अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष-प्रयागराज) उपस्थित रहें। और इस जिला जागरूकता अभियान के बैठक में सत्य प्रकाश सोनकर जी ने बिखरें हुये समाज को किस प्रकार एकजुट करके अपने हनन व दमन हुये अधिकारों को कैसे प्राप्त करें क्योंकि आज हमारे समाज के मान- सम्मान,शिक्षा एवं राजनैतिक हिस्सेदारी को दबाया जा रहा हैं। यहीं पर सत्य प्रकाश जी ने अपने भाषण के दौरान समाज के अभी तक बनें हुये हजारों संगठनों पर निशाना साधते हुये बोले की खटीक समाज के अब तक 75 साल देश अजादी की बाद हजारो संगठन बनकर समाज के बिच में मंच पर आकर लक्ष्क्षेदार भाषण देकर माला पहनकर तालियों को बजवाने के अलावां समाज के साथ कोई ऐसा काम नहीं कर पायें जिसे खटीक समाज अपना नेता मानें और साथ में खटीक समाज का उद्धार हो सके अन्य समाजो की तरह। और खटीक समाज के भिड़ को इकठ्ठा करके अन्य राजनैतिक पार्टियों में टिकट लेकर विधानसभा व संसद भवन में पहुचने का काम किया।उसके बाद समाज के आशा व विश्वास को तोड़ते हुये खटीक समाज को अनाथ जैसे बिच रास्ते में छोड़ने का काम किया। जो खटीक स्वराज संघ समाजिक उत्थान करेगी ।यहीं पर मिडिया प्रभारी सत्य प्रकाश जी नें खटीक स्वराज संघ के माध्यम सें समाज को सम्मान , शिक्षा,रोजगार, स्वास्थ एवं राजनैतिक हिस्सेदारी के लिये लड़ाई को लड़कर उनको अधिकारो को दिलाने के साथ इस खटीक स्वराज संघ के नेतृत्व कर्ता , राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. इन्द्रेश चन्द्र सोनकर जी का कहना है की आने वाले 2024 तक उत्तर प्रदेश में बहुत ही विशाल विद्यालय होगा । जिससे खटीक समाज के गरीब परिवार के बच्चे आसानी से नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को अच्छा मार्ग देकर जिवनयापन कर सकें। और इसं संगठन के मुल उद्देश्यों में से सम्मान, शिक्षा, राजनैतिक हिस्सेदारी को अहम बताया गया। इसी जागरूकता अभियान में कल्लू सोनकर जी ने समाज को एकजुट होने की बात को कहते हुये समाज को एक मंच पर आने का समय व वक्त को महत्वपूर्ण बताया। और एडवोकेट दीपक सोनकर जी ने समाज के लिये अपनी बात को रखते हूये समाज को जागुरूक कियें। जिस जिला जागरूकता अभियान के देख-रेख व व्यवस्थाप युवाप्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सचिन सोनकर , युवाप्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष संदीप सोनकर नें आये हुयें खटीक समाज के मुख्यअतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये समाज को आगें ले चलने के लिये कंधे से कंधे मिलाकर चलने की बात कहीं । और खटीक स्वराज संघ के जिलाध्यक्ष कल्लू सोनकर जी ने सचिन सोनकर को युवाप्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व संदीप सोनकर को युवाप्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष , रवि सोनकर को युवाप्रकोष्ठ जिला महासचिव , रितेश सोनकर को युवाप्रकोष्ठ के जिला सचिव मनोनीत करते हुयें इन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर आर्शीवाद दियें। जिस जागरूकता अभियान मे युवाप्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन सोनकर जी की माता आशा देवी जी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये समाज कें महिलाओं को भी हिस्सेदारी लेनी चाहिये का संदेश दी।

Related Articles

Back to top button