Uncategorized

बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर धूल से दिन में भी नजर नहीं आती सड़क, पुलिस ने ट्रक वालों पर की कार्रवाई

रतनपुर-  बिलासपुर-रतनपुर रोड पर इन दिनों राखड़ और धूल ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। ट्रकों में बगैर तिरपालों के राखड़ परिवहन का काम धड़ल्ले से किया जाता है। राहगीरों ने अनेकों बार इसकी शिकायत आरटीओ, खनिज विभाग और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से की है। मगर लापरवाह ट्रक वालों पर लगाम नहीं लगाई गई। और उसके बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। अब रतनपुर थाना पुलिस ने इन बेपरवाह ट्रक वालों पर एक्शन लिया है।

थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि आज उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रतनपुर बाइपास से होकर गुजरने वाले ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस इन ट्रकों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि राखड़ परिवहन करने के लिए बाकायदा नियम बनाया गया है लेकिन तमाम नियमों को तोड़ कर यहां लोगों की जान खतरे में डाली जा रही है। दिलचस्प बात है कि इन भारी वाहनों के खिलाफ आरटीओ और खनिज विभाग को कार्रवाई करना चाहिए मगर ये दोनों अपनी आंखों पर पर्दा डाल चुके हैं। इसलिए रतनपुर पुलिस ने अब मोर्चा संभाला है, ताकि धार्मिक नगरी रतनपुर आने जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

फिलहाल पुलिस ने चार ट्रकों को जब्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इन वाहन चालकों को समझाइश दी गई थी उसके बाद भी लोगों की जान से खिलवाड़ करने का काम किया गया। सभी भारी वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इधर, ट्रक मालिकों पर कार्रवाई होने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। लेकिन जो काम खनिज विभाग और आरटीओ को करना चाहिए उसके लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है यह सोचने की बात है।

Related Articles

Back to top button