छत्तीसगढ़

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी बस से फरार

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर के पास बोड़ला-दलदली रोड पर सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर कार छोड़ आरोपी बस में बैठकर फरार हो गए। मृतक उमेश पिता भोलाराम यादव (21) ग्राम पटपटा जिला मंडला (मप्र) का रहने वाला था। वह अपने साथी लमतू सिंह बैगा (19) के साथ अपनी बाइक से मवई से पंडरिया जा रहे थे। तभी दुल्लापुर मेन रोड पर सामने से आ रही सफेद रंग की कार के चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक उमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का साथी लमतू सिंह के दोनों घुटने, कंधे व सिर पर गंभीर चोटें आई। उससे तरेगांव पुलिस ने 112 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया। 

हादसे के वक्त पीछे आ रहे 2 अन्य बाइक सवार घायल 

घटना के वक्त पीछे की ओर से आ रही एक और बाइक सवार दो लोग भी घायल हो गए हैं। रामसिंह पिता हीरा सिंह धुर्वे निवासी ग्राम रबदा और ओमप्रकाश पिता बाला निवासी ग्राम सुनहरा थाना मवई (मप्र) दोनों अपनी बाइक से मृतक के पीछे-पीछे आ रहे थे। एक्सीडेंट हुआ तो घबराहट में पीछे आ रहे दोनों बाइक सवार गिर गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें गंभीर चोंट नहीं आई है। 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button