छत्तीसगढ़

पारंपरिक वाद्ययंत्रों के मधुर गूंज के साथ हथमुड़ी में जेवारा विसर्जन

।। पारंपरिक वाद्ययंत्रों के मधुर गूंज के साथ हथमुड़ी में जेवारा विसर्जन ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी में मां चतुरा भवानी महामाया में ग्राम वासियों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धाभक्ति पूर्वक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कर मां अष्टभुजी की प्रतिमा स्थापित कर गांव के साथ ही साथ आसपास के वातावरण को श्रद्धा एवं भक्तिमय बनाया गया। वहीं पर दशहरा के पावन पर्व पर जेवारा भवानी का जलयात्रा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के मधुर गूंज के साथ जसगीत गाते हुए गांव के मुख्य मार्ग होते हुए मां जेवारा भवानी को विदाई दिया गया। ग्राम के महामाया समिति, हरिकीर्तन मंडली, प्रभुकृपा सेवा समिति आदि के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा मैया की तन्मयता पूर्वक सेवा किया गया। ग्राम सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने बताया की यह परंपरा पुराने जमाने से लेकर अब तक चली आ रही है। साथ ही साथ लगभग 16 वर्ष पूर्व से गांव में दशहरा का कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है, जिससे गांव में खुशनुमा वातावरण बना रहता है साथ ही इस वर्ष ग्राम के व्यापारी लाला राम साहू के द्वारा भी मां दुर्गा मैया के प्रतिमा स्थापित कर 9 दिन तक पूजा अर्चना किया गया। आचार्य राकेश तिवारी एवं सुशील शर्मा तथा पंडा मानिक साहू, गोविंद साहू, जगरोहन निषाद, दसरू निषाद, कैलाश चंद्रवंशी, सुखदेव श्रीवास के साथ ही साथ यजमान विशाल चंद्रवंशी श्रीमती कुंती बाई चंद्रवंशी, लाला राम साहू श्रीमती जगौतीन बाई साहू रहे। कार्यक्रम के संपूर्ण संचालन शिवकुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया जाता है, आदर्श रामायण मंडली के द्वारा भी रामायण गान कर कार्यक्रम में अपना योगदान दिया जाता है, सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा भी 9 दिन तक कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया जाता है साथ ही साथ दशहरा उत्सव समिति को भी उनके द्वारा प्रतिवर्ष सहयोग कर कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button