Uncategorized
*ग्राम नवकेशा में बड़ी ही धूम धाम से रावण दहन किया गया*
*देवकर*-नवकेशा में बीते कल गुरुवार को रात्रि में रामलीला का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा मां शीतला प्रांगण में किया जिसे देखने के लिए ग्रामवासी वा आसपास लोग भी आए थे। बड़ी ही धूम धाम और बाजे गाजे के साथ रामायण की दोहा चौपाई, वाद संवाद के साथ रामलीला किया गया।
बुराई पर अच्छाई असत्य पर सत्य की विजय की गाथा का लीला के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया गया। और अपने अंदर छुपे रावण रूपी काम ,क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार, ईसा,लालच,छल कपट, निदा इत्यादि सभी बुरी आदतों को जलाकर अपने अंदर अच्छाई और सच्चाई को जागृति करना चाहिए।