डॉ. आलोक बंसल एवं उनकी पत्नी डॉ. अंजलि को मिली DM की उपाधि
शहर के वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक अग्रवाल के सुपुत्र डॉ. आलोक बंसल ने CMC वेल्लोर से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं हेपेटोलॉजी में DM की उपाधि प्राप्त करके जांजगीर शहर का नाम गौरान्वित किया है और अब आगे इसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. इससे पहले इन्होने नई दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से MD मेडिसिन की उपाधि प्राप्त की थी. गौरतलब है कि डॉ. आलोक की धर्मपत्नी डॉ. अंजलि ने गत वर्ष DM न्यूरोलॉजी की डिग्री नई दिल्ली के जी बी पंत हॉस्पिटल से अर्जित कर CMC वेल्लोर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में कार्यरत हैं. इसके अलावा डॉक्टर अंजलि एनल्स ऑफ़ मूवमेंट डिसऑर्डर नामक साइंटिफिक जर्नल की सहायक संपादक भी है. इस प्रतिभावान डॉक्टर दम्पति ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइंटिफिक सम्मलेन में भाग लिया है. इनके अनेक वैज्ञानिक लेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. वे अपने उपलब्धियों का श्रेय अपने माता पिता ओर गुरुजनों को देते हैं..