_छत्तीसगढ़ राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईकेजी से सम्मानित होंगे_Chhattisgarh Governor to be honored with Her Excellency Ms. Anusuiya UiKji
_छत्तीसगढ़ राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईकेजी से सम्मानित होंगे
_शंकरलाल श्रीवास_
_स्वामी विवेकानंद युवा संगठन के जिला सचिव शंकरलाल श्रीवास एवं उनके पूरी टीम को उनके समाज सेवा के प्रति कार्य को देखते हुए_
_छत्तीसगढ़ राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके जी के द्वारा 27/10/2021 को सम्मानित करने का आदेश जारी किया गया।_
_शंकर लाल श्रीवास को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।_
_घनश्याम श्रीवास रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष है जरुरतमंद लोगों को निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क रक्त मुहैया कराना इनका उद्देश्य हैं, और घनश्याम श्रीवास के छोटे भाई शंकर लाल श्रीवास स्वामी विवेकानंद युवा संगठन के जिला सचिव के पद पर है ये भी समाज सेवा में किसी से कम नहीं शंकरलाल श्रीवास और इनके संगठन के अच्छे काम, नेक कार्य की चर्चा तो पुरे छत्तीसगढ़ में फैल गई है और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने खुद इन्हें 27-10-21 को सम्मानित करने के लिए आदेश जारी किया है।_
_उक्त जानकारी हमें_
_रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष_
_घनश्याम श्रीवास के द्वारा दी गई_