छत्तीसगढ़िया कलेवर और रंग से इस वर्ष विशेष रूप से सजी-संवरी नजर आएगी हरेली

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़कवर्धा- इस वर्ष एक अगस्त को आने वाला हरेली त्योहार छत्तीसगढ़िया कलेवर और छत्तीसगढ़ी रंग से सजा-संवरा नजर आएगा। उल्लेखनीय है कि हरेली छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस वर्ष राज्य शासन द्वारा जहां हरेली पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, वहीं कृषि पर आधारित इस त्योहार को ‘हरेली तिहार’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से भी राज्य में मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वर्ष हर जिला मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय और ग्राम पंचायत में इसे ‘हरेली तिहार’ के नाम से आयोजित किया जाए। इस संबंध में जिला स्तर पर भी विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117