जल समस्यों को लेकर महापौर हुए नाराज,कहा शीघ्र समस्या का करे निराकरण और कराये मुझे अवगत अधिकारियों की औचक बैठक बुलाकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहर के क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी की समस्यों को लेकर समस्या का निराकरण के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज जलगृह विभाग मे अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे आवश्यक चर्चा कर कार्यो को में गति लाने निर्देश दिये।इस मौके पर जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,एमआईसी सदस्य भोला महोविया,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,सहायक अभियंता आरके जैन,सहायक अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढाबाले, उपअभियंता भीमराव,उपअभियंता मोहित गुप्ता तथा मिशन अमृत एजेंसी के कपिश दीक्षित व अन्य मौजूद थे।
महापौर बाकलीवाल द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र वार्ड शिक्षक नगर,तकिया पारा,गिरधारी नगर,तमेर पारा के अलावा ब्राम्हण पारा के घरों तक नियमित और पूरी क्षमता और फोर्स के साथ पानी नही पहुँचने पर शहर में अचानक हुए पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए महापौर द्वारा आवश्यक बैठक ली गई।जिसमें उन्हें अधिकारियों द्वारा जानकारी देकर अवगत कराया गया कि 7-8 दिनों पूर्व विधुत विभाग द्वारा संधारण कार्य करने से लगातार विधुत आपूर्ति प्रभावित होने के कारण पेयजल वितरण की व्यवस्था जिसमे थोड़ी कठिनाई आई और हमेशा शिवनाथ नदी इंटरवेल पर 42 एमएलडी 24 एमएलडी और 11 एमएलडी पम्प हाउस बहुत पुराना हो जाने के कारण निरन्तर संधारण करवाना पड़ता है,बरसात में नदी में कचरा,कुंभी भी बहकर आता है
जिसे निरंतर सफाई कर पेयजल व्यवस्था की जाती है,अभी तीन पम्प अचानक खराब हो गए थे,रिपेयर करवाते जा रहे है। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सात दिनों में जल प्रभाव की स्थिति सामान्य हो जाएगी और जिस क्षेत्र में पानी की कमियां है वहाँ टेंकर द्वारा जल पूर्ति की जा रही है।साथ ही अमृत मिशन के कार्यो में तेजी से काम चल रहा है इससे दोनों में भी सामंजस बना जा रहा है।इसके कारण भी थोड़ा जल प्रभाव प्रभावित हो रहा है।