रघु ठाकुर का छग में दो दिवसयी दौरा 17 से
भिलाई। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर आगामी 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। ठाकुर 17 अक्टूबर को रायपुर में स्व.कमल नारायण शर्मा पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन कार्यक्रमों में अतिथि के हैसियत से भाग लेंगे और 18 अक्टूबर को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में एवं 19 अक्टूबर को धमतरी जिले के दुगली में जनसभा को सम्बोधित करेंगे एवं उसी संध्या दुर्ग में समाजसेवी, वकील, कार्यक्रर्ता स्व. विनोद चाबड़ा के दुर्ग निवास में जाकर परिजनों भेंटकर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि देंगे एवं रात्रि सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी मध्यप्रदेश रवाना होंगे। पार्टी के छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी श्याम मनोहर सिंह, दिलीप जसलहरा, बंशी माली, एम. चन्द्रशेखर रेड्डी, नित्यानंद प्रधान ठाकुर के साथ दौरे पर रहेंगे।