छत्तीसगढ़

लिमतरा-भाटापार मार्ग गुणवत्ताहीन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- लिमतरा से भाटापारा होकर बलौदाबाजार तक राजकीय मुख्य मार्ग का लोकार्पण 24 जुलाई 2019 को हुआ। रोड निर्माण गुणवत्ताहीन होने के कारण नाली का रूप ले लिया है, जिससे रोजाना आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जानमाल की हानि हो रही है। इसको देखते हुए आमजनों ने कंट्रक्शन कम्पनी अग्रवाल इंफाबिल्ड प्रालि को भ्रष्टाचार करने के कारण ब्लैक लिस्टेड करने. मुख्य कार्यपालन अभियंता डीके माहेश्वरी व एडीबी मुख्य कार्यपालन अभियंता पीके गुप्ता के खिलाफ एफआइआर व बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाटापारा महतारी चौक से पदयात्रा निकाली व दूसरे दिन सुबह 10 बजे अर्जुनी से बलौदाबाजार के लिए पदयात्रा आगे आरंभ किया। रवान में एकता मंच द्वारा दीनबंधु देवांगन की अगुवानी में पदयात्रियों का स्वागत किया गया। रवान में नुक्कड़ सभा के बाद प्रस्थान किया। बलौदाबाजार में भागवत भारती द्वारा पदयात्रियों का स्वागत किया गया। उसके बाद जिलाधीश को ज्ञापन देने पहुंचे। जहां पर जिलाधीश से मुलाकात कर यथास्थिति से अवगत कराया गया व ज्ञापन दिया गया। जिलाधीश ने आश्वस्त किया कि इस सप्ताह के अंदर रोड का कार्य स्थायी रूप से चालू करा दिया जाएगा व उचित कार्रवाई क लिए आश्वासन दिया गया। इस दौरान चंद्रप्रकाश यदु, बोसु सुरेंद्र यदु, राजा तिवारी, मनमोहन कुर्रे, संतोष यदु, मोहन निषाद, दीनबंधु देवांगन, सनत यदु, राजा यादव, रोहित साहू, आदिल चनिजा, गंगोत्री साहू, सरस्वती साहू, प्रिया सेन, मैना वर्मा, चंद्रिका वर्मा, बिमला ध्रुव, गीता देवांगन, भारती साहू, सुगबति साहू, रवि कांत अग्रवाल, तोरण साहू, हितेंद्र वर्मा, देव प्रशाद वर्मा, ब्रिज भूषण वर्मा, मनहरन साहू, मुकेश साहू, भीखम यदु, ईश्वर निषाद व पदयात्रा करते भाटापारा से बलौदाबाजार पहुंचे थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button