छत्तीसगढ़

राशनकार्ड नवीनीकरण शिविरों में कहीं अधिकारी-कर्मचारी नदारद तो कहीं गर्मी से बचने की व्यवस्था नहीं

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा- भाटापारा में लगभग 22 स्थानों राशन कार्ड नवीनीकरण का शिविर लगाया गया है। कई शिविरों में अधिकारी कर्मचारी नदारद रहते हैं। वहीं कहीं पानी की व्यवस्था न बिजली की और न पंखे की है।भाटापारा में 31 वार्ड है। हर वार्डों में राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य चल रहा। 22 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। कहीं-कहीं 22 वार्डों के लिए शिविर लगे हैं, लेकिन जो मूल आवश्यकताएं हैं उसका इंतजाम करना शासन भूल गया। जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं अधिकारियों की शिविरों में निगरानी में लापरवाही बरतने के चलते भी जनता काफी परेशान नजर आ रही है। भाटापारा में 22 स्थानों पर लगे शिविरों में सैकड़ों की तादात में लोग राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन शिविरों में न पीने के पानी की व्यवस्था है न भरी गर्मी में पंखों की व्यवस्था की गई है जिसके चलते गर्मी मे लोग उबल रहे हैं। वहीं वार्ड के पार्षद का कहना है कि नवीनीकरण कार्य में शासन फिजूल खर्ची कर रहा है। सिर्फ कलर बदलने के लिए ढोंग रच रहा है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के शिविर में राशनकार्ड धारी जो नवीनीकरण के लिए आए थे उन्हें भरी धूप में बाहर निकाल कर ताला लगा कर अंदर मस्त पंखे की हवा लेते हुए भोजन में व्यस्त दिखाई दिए जो सीधे सीधे जनता की भावनाओं और उनके अधिकार का हनन था। वहीं शिविरों में अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे जिनका ढूंढते हुए लोग कई कई घंटों तक शिविर में उपस्थित इंतजार करते दिखाई दिए जबकि शिविर का समय सुबह 10ः30 से 4ः30 बजे तक का समय है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button