छत्तीसगढ़
20 अक्टूबर तक कर सकेते है दावा आपत्ति

20 अक्टूबर तक कर सकेते है दावा आपत्ति
कवर्धा, 13 अक्टूबर 2021। कृषि वर्ष 2021-22 मौसम खरीफ के लिए किये गये गिरदावरी के आधार पर प्रत्येक भूमि के संबंध में राजस्व अभिलेख में अंकित भूमिस्वामी का नाम, भूमि का क्षेत्रफल तथा उस पर ली जा रही फसल विवरण की जानकारी राजस्व विभाग के विभागीय बेवसाईट के ग्रामवार प्रतिवेदन के अंतर्गत उपलब्ध विकल्प फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट भू-स्वामीवार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट, कृषि खातेदार जिनके द्वारा फसल ली गई है के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है। यदि उक्त प्रविष्टियों के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो आगामी 20 अक्टूबर तक संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर 2021 तक किया जायेगा।