छुटे हुए मतदाता आज से मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं अपना नाम
त्रुटि सुधार हेतु कर सकते है आवेदन
दुर्ग! भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 26 दिसंबर से 25 जनवरी 2019 तक किया जा रहा है। जिसके माध्यम से मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, नाम काटने, स्थानान्तरण, एवं संशोधन का कार्य किया जावेगा। आयुक्त लोकेश्वर साहू ने समस्त आम जनता से अपील व अनुरोध कर कहा कि दुर्ग शहर के सभी मतदान केन्द्रों में 26 दिसंबर से आगामी 25 जनवरी तक दावा-आपत्ति लिया जावेगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्र्देशानुसार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में अवश्य सहयोग प्रदान करें।
इस संबंध में आयुक्त श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों में 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने के कार्य के लिए व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों में आवेदकों से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने, संशोधन, कोई त्रुटि में सुधार, फोटो मेें सुधार, एवं स्थानान्तरण आदि के लिए आवेदन लिया जावेगा। उन्होंने बताया जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है एैसे मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केन्द्र तथा आयोग के वेबसाइट में एनवीएसपी पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया किसी भी मतदाता का नाम से अधिक मतदान केन्द्रों में होना यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अनुसार दण्डनीय है अतएव मतदाताओं से अनुरोध है कि यदि उनका नाम एक से अधिक मतदान केन्द्रों में दर्ज हो गया है तो वे नाम को विलोपित करने हेतु प्रापत्र- 07 भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण कार्य के तहत् कुछ नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं तथा कुछ मतदान केन्द्रों के भवन में परिर्वतन किया गया है। दुर्ग शहर में एक मतदान केन्द्र क्रमांक 173 है को विलोपित कर मतदान केन्द्र क्रमांग 172 में शामिल किया गया है। अतएव मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन कर मतदान केन्द्र क्रमांक सरल क्रमांक आदि की जानकारी प्राप्त कर स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।