छत्तीसगढ़
उदयकृति फाउंडेशन बेरला द्वारा क्वांर नवरात्र के पर्व पर गरबा रास ,डांडिया और बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211013-WA0012.jpg)
छत्तीसगढ़ बेरला :- उदयकृति फाउंडेशन बेरला द्वारा क्वांर नवरात्र के पर्व पर गरबा रास ,डांडिया और बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जो 9 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर को समापन हुआ ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 56 बच्चे भाग लिए साथ ही गरबा डांडिया में बेरला नगर और आस पास गाँव के महिला वर्ग व पुरुष वर्ग सभी ने हिस्सा लेकर गरबा डांडिया नित्य किया । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक एबीओ लव साहू, श्री मति पूजा जैन और श्री मति ट्विंकल सुराना रहे ।
पूराआयोजन में फाउंडर नवीन गौतम , आशीष सोनी ,युगल पाटिल, श्रीमति कृतिका गौतम ,श्री मति रानी रानी,मनोज सोनी , प्रवीण गौतम,अभिषेक सोनी,रुपाली सिंह, नीलेश्वर वैष्णव,पूनम सिंह,ज्योति साहू,रूपेश्वरी साहू एवं सभी सदस्यगण उपस्थिति थे ।