महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने हर्ष पवार; संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए दी गई है बड़ी जिम्मेदारी डॉ. अनिल कुमार मीणा

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने हर्ष पवार; संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए दी गई है बड़ी जिम्मेदारी डॉ. अनिल कुमार मीणा
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष पवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रभारी डॉ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि हर्ष पवार युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश के प्रभारी के तौर इमानदारी से संगठन को मजबूत करने जिम्मेदारी निभा चुके हैं | भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब जब देश विरोधी कार्य करती है उसके खिलाफ समय-समय पर आंदोलनों को मजबूत करने में अहम भूमिका के तौर पर हर्ष पवार को देखा जाता है| भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आकर दिल्ली पुलिस ने हर्ष पवार पर आंदोलन के दौरान अनेक मुकदमे दायर किए हैं, लेकिन इनके हौसलों को सरकार झुका ना सकी | संगठन के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा को देखते हुए समय-समय पर संगठन को मजबूत करने के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महाराष्ट्र जैसे बड़े प्रदेश का कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष का कार्यभार दिया है| हर्ष पवार ने बताया कि आने वाले समय में महाराष्ट्र कांग्रेस को मजबूत करने काम करेंगे एवं संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेंगे |