छत्तीसगढ़

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की राशि से ग्राम पंचायत भवन महराटोला का हुआ कायाकल्प

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की राशि से ग्राम पंचायत भवन महराटोला का हुआ कायाकल्प

जिले में दूसरे ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना ग्राम पंचायत महराटोला

कवर्धा, 12 अक्टूबर 2021। ग्राम पंचायतों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाने वाले राशि से ग्राम पंचायत में कैसे कायाकल्प किया जाता है इसका उदाहरण देखा जा सकता है जनपद पंचायत स. लोहारा के ग्राम पंचायत महराटोला में जो एक बेहतरीन मिसाल पेश करता है। उल्लेखनीय है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के तहत ग्राम पंचायत महराटोला को सरकार द्वारा आठ लाख रुपए की राशि पुरस्कार जीतने के एवज में प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया था। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर पंचायतों की रैंकिंग के आधार पर दिया जाता है जिसमें कबीरधाम जिले के महराटोला ग्राम पंचायत को ई- गवर्नेंस के तहत एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया। 24 अप्रैल 2021 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से यह पुरुस्कार केंद्रीय पंचायत राज मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से प्रोत्साहन राशि केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत महराटोला को सीधे उनके खाते में प्रदान की गई। इस राशि से ग्राम पंचायत द्वारा पूरे पंचायत भवन का कायाकल्प कर दिया गया जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना गया है। पंचायत भवन में नया आहत निर्माण कराया गया है, पूरे पंचायत भवन को नए रंगरोगन से सुंदर बनाया गया। पंचायत भवन के अंदर पूरी टाइल्स फिटिंग की गई, जरूरत के हिसाब से बिजली फिटिंग और सीलिंग फैन आदि की व्यवस्था की गई, पंचायत भवन में आगंतुकों के गाड़ियों को रखने के लिए एक नए शेड का निर्माण किया गया, आंगन में पेवर ब्लॉक्स आदि। पंचायत भवन के पास स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए शौचालय के लिए बड़ा सोकता गड्ढा बनाया गया। पानी निकासी के लिए पक्की नाली एवं स्वच्छ पेयजल के लिए नल में प्लेटफार्म का निर्माण भी करा लिया गया है।

राज्य शासन के प्रयास से कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पहचान।

गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं दस्तावेजी करण के साथ बेहतर प्रशासन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों की और अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री टी एस सिंह देव के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज व्यवस्था को और बेहतर तरीके से लागू किए जाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है । कवर्धा विधायक एवं मंत्री वन, आवास एवं पर्यावरण छत्तीसगढ़ शासन श्री मोहम्मद अकबर के द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण में ग्राम पंचायतों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है जिसका परिणाम अब दिखने लगा है।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. चर्चा करते हुए बताते हैं कि प्रतिवर्ष केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न आयामों के तहत पुरस्कार के लिए पंचायतों का नामांकन प्राप्त करती है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत महराटोला ने यह उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2019-20 में हासिल की है। प्रोत्साहन स्वरूप मिले राशि से ग्राम पंचायत का उन्नयन करना दूसरी पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में सहायक होगा।

Related Articles

Back to top button