नारायणपुर विधायक ने 50 सीटर बालक छात्रावास का लोकार्पण किया
कोंडागांव । जिले के 50 सीटर अजजा बालक छात्रावास भवन खचगांव में मुख्य अतिथि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप एवं अध्यक्षता जिला पंचायत कोंडागांव अध्यक्ष देवचंद मातलाब के द्वारा लोकार्पण किया गया l
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए हर समय प्रयासरत है। आदिवासी समाज के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर-एसपी और बड़े अधिकारी बने, इसके लिए लगातार शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। खचगांव जैसे छोटे गांव में बालिकाओं की शिक्षा के लिए 50 सीटर बालक छात्रावास भवन में रहकर ताकि अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए। गांव में स्कूल नहीं होने पर ज्यादातर अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं इसलिए सुविधा के लिए छात्रावास बनाया गया है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहां की प्रतिदिन दूसरे गांव में जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते थे इसलिए आसपास के छोटे-छोटे गांवों के बालक अब इस छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख पाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोंडागांव अध्यक्ष संगीता मरावी, राम बृज ठाकुर, देवेंद्र कोर्राम, श्रीमती रैसुल्ला बघेल आदि मौजूद रहे।