छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी सीएसआर विभाग ने किया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) के तत्वाधान में सोमवार को आदर्र्श इस्पात ग्राम जंजगिरी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का अभिनव आयोजन किया। प्राय: यह देखने में आता है कि लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने के लिए चिकित्सा व स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया जाता है। बीएसपी सीएसआर ने लीक से हटकर मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता षिविर की श्रृंखला का शुभारम्भ किया है।

अबतक 4 गांवों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
इस कार्यक्रम के समन्वयक व महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन नायर ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड न्यूरो साईंसेस के सहयोग से आयोजित किया गया। अब तक सीएसआर विभाग ने 4 आदर्र्श इस्पात ग्रामों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर चुकी है।

शिविर से 500 ग्रामीण लाभान्वित
आदर्र्श इस्पात ग्राम मंचादुर, दनिया, डुमरडीह और आज जंजगिरी में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर से लगभग 500 से अधिक ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया। इस षिविर में सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड न्यूरो साईंसेस के प्रषिक्षित कांउसलर तथा कॉर्डीनेटर व नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया। इसके तहत मानसिक स्वास्थ्य पर लेक्चर्स, प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, डांस व रैली का आयोजन किया गया। इनमें नषामुक्ति जैसे विषयों को प्रमुखता से रखा गया।

Related Articles

Back to top button