छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने रखा मौन व्रत

दुर्ग। किसानों के नाम पर सत्तासीन हुई केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, तीन काले क़ानून बनाकर किसानों का हक छीनने और अपने मित्र उद्योगपतियों के लाभार्थ काम किया है।तीन काले कानूनों का विरोध पूरे देश मे किसान कर रहे हैं,किंतु मोदी सरकार मनमानी पर अड़ी हुई है।उक्ताशय के वक्तव्य  छत्तीसगढ़ भंडार निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा ने व्यक्त किये।

प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिला उत्तरप्रदेश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को गृह राज्यमंत्री  के पुत्र व बीजेपी नेताओं द्वारा वाहनों से कुचल दिया गया, जिससे 6 किसानों की मौत हो गई।आजाद भारत में यह पहली बहुत ही दर्दनाक दुखद घटना है।हम कांग्रेसजन केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज 2 घंटे का मौन व्रत कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के विरोध में आंदोलित अन्नदाता किसानों की बर्बरतापूर्ण  हत्या अंग्रेजी शासकों की याद ताजा कर दी है।यह घोर निंदनीय और शर्मनाक है।ऐसे लोगों का सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है।

इस मौन व्रत में विशेष रूप से महापौर धीरज बाकलीवाल,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू,सभापति राजेश यादव,परमजीत सिंह भुई प्रवक्ता देवेश मिश्रा सुशील भारद्वाज, नासिर खोखर, संदीप श्रीवास्तव, अब्दुल गनी, कन्या ढीमर, फ़त्ते भाटिया, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा,  संदीप वोरा, हामिद अहमद, अय्यूब खान, मासूब अली, अज़हर जमिल, सय्यद सैफ ,निकिता मिलिंद,  छाया चौधरी अलख नवरंग, फिरोज खान,भोला महोबिया, राजेश्वरी मिश्रा राकेश चौहान यूसुफ सहित बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button