छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ रक्षा सिंह एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड फॉर कमिश्नर के रूप में सम्मानित

भिलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय, नई दिल्ली के द्वारा शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह को विश्व बालिका दिवस के शुभ अवसर पर यूनिसेफ व एशिया पेसिफिक रीजन की तरफ से एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड फॉर कमिश्नर के रूप में सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है।
इसी तारतम्य मे मायाराम सुरजन उच्चतर माध्यमिक शाला चौबे कॉलोनी रायपुर में यूनिसेफ  के सौजन्य से भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा एक दिवसीय तारूणवार्ता विशेष कार्यशाला का आयोजन सोमवार 11 अक्टूबर को किया गया जिसमें डॉ रक्षा सिंह को स्काउट व गाइड के पिन एवं प्रमाण-पत्र छाया वर्मा राज्यसभा सांसद द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई की अध्यक्ष जया मिश्रा ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना झा एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी है।

Related Articles

Back to top button