छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बार एवं राड मिल में शिरोमणि पुरुस्कार समारोह

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राड मिल के कार्मिकों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बार एवं राड मिल सिक्योर भवन के सभागार मे आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम), मुकेश गुप्ता ने, राहुल बंसल, प्रबंधक(यान्त्रिकी) को पाली शिरोमणि एवं समीर मिंज, अप्पू बेहरा एवं पंकज कुमार को कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया।

मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम, मुकेश गुप्ता ने पुरुस्कार स्वरूप कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मिठाई से सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल एवं सफल जीवन की कामना की। मुकेश गुप्ता ने पुरस्कृत कार्मिकों की कर्मठता एवं लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे समर्पित एवं कर्मठ कर्मचारियों के परिश्रम और आत्मशक्ति ने ही विभाग को आज इस ऊंचाई मे स्थापित किया है और इन्हीं प्रयासों का सुफल है कि आज विभाग प्रत्येक क्षेत्र मे निरंतर नयी ऊंचाईयों को छु रहा है। मुकेश गुप्ता ने अन्य कार्मिकों को इन पुरस्कृत कर्मियों से प्रेरणा लेकर ऐसे ही समर्पण एवं लगन से संयंत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण एस के बेहरा, एस एन त्रिपाठी, शाश्वत मोहंती, समीर पांडे, तथा तरुण कुमार ने पुरुस्कृत कार्मिकों के समर्पण, लगन और कार्य कुशलता की सराहना की। कार्यक्रम में पुरस्कृत कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। बीआरएम के वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्मिकगण एवं कार्मिक अनुभाग के कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (का- मिल जोन-1) ने किया।

Related Articles

Back to top button