देश के प्रसिद्ध कवियों के हास्य-व्यंग्य कविताओं से सराबोर होंगे श्रोता
भिलाई। नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति लाल मैदान पॉवर हाउस में मंगलवार 12 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने प्रसिद्ध कवियों बंशीधर मिश्रा हास्य बिलाईगढ, आलोश शर्मा हास्य-व्यंग्य भिलाई, हेमंत मोहारे गोंदिया, दिव्या दुबे नेह गीत गजल बेमेतरा, मयंक शर्मा ओज दुर्ग, शमशीर सिवानी फिल्मी गीतकार भोजपूरी भिलाई को आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शमशीर सिवानी को भोजपुरी फिल्म मिल गईली चंदनिया में गीत लेखन के लिए नेशनल फिल्म फेस्टिवल झारखण्ड में 2019 का बेस्ट गीतकार का अवार्ड मिल चुका है। ज्ञातव्य हो कि लाल मैदान में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन प्रारंभिक समय से ही किया जा रहा है। उसी तारतम्य में इस वर्ष भी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। नेताजी सुभाष दुर्गोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम मेंं पहुंचकर कवि सम्मेलन का आनंद उठाने की अपील की है।