छत्तीसगढ़

पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़

 

भूपेंद्र साहू गनियारी

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना कोनी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 151/2020 एवं 158/2020, धारा 420, 34 भादवि. के प्रकरण में आरोपीगण राजेश सेठ पिता कैलाश सेठ उम्र 48 साल, रजनी सेठ पति राजेश सेठ उम्र 40 साल साकिन विनायक होम तारबाहर, थाना तारबाहर, बिलासपुर के अपराध घटित कर फरार हो गये हैं। प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी हरसंभव प्रयास कर किया गया, किंतु फरार आरोपीगणों का अब तक कोई पता नहीं चला है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इन फरार आरोपियों के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5000-5000 रूपये (पांच-पांच हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के मोबाईल नंबर 9977210786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के मोबाईल नंबर 9479193006 तथा थाना प्रभारी तारबाहर बिलासपुर के मोबाईल नंबर 9479193020 पर संपर्क किया जा सकता है

Related Articles

Back to top button