छत्तीसगढ़

कवर्धा में 3 अक्टूबर को घटित मारपीट और विवाद में शामिल सभी प्रमुख आरोपी गिरफ्तार All the main accused involved in the fight and dispute that happened on October 3 in Kawardha arrested

कवर्धा में 3 अक्टूबर को घटित मारपीट और विवाद में शामिल सभी प्रमुख आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा-वीडियो फुटेज देखकर अन्य आरोपियों की पहचान और विवेचना की जा रही है

कलेक्टर की अपील :- शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखे, अगर आपके घर के आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों हो रही है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बताया कि कवर्धा में 3 अक्टूबर को हुए मारपीट और विवाद में शामिल सभी प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो फुटेज देखकर इस मारपीट की घटना में शामिल अन्य लोगों की और पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस घटना में शामिल किसी भी वर्ग व समुदाय का हो, अगर उन्होंने कानून तोड़ा है तथा शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की है,ऐसे सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया है कि शहर में शांति व्यवस्था पुनः स्थापित हो इस दिशा में समाज प्रमुखों के साथ मिलजुलकर सभी आवश्यक निर्णय लिए जा रहे है।

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले वासियो से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए कहा कि कबीरधाम शान्त प्रिय जिला है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शहर में धारा 144 के साथ कर्फ्यू लागू है। शहर के जनजीवन को पुनः अच्छा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। शहर की सभी प्रवेश सीमाएं सील की गई है। शहर के व्यापार-कारोबार पुनः शुरुआत करने के लिए कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी गई है। आपस मे सद्भावना और आपसी भाईचारे बनाये रखे। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि शहर में अगर आपके घर के आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों हो रही है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

Related Articles

Back to top button