नन्दी चौक के लिए हुआ भूमिपूजन
नन्दी चौक के लिए हुआ भूमिपूजन
आज नवरात्रि पर्व के षष्ठमी के दिन सर्व यादव समाज नवागढ की मांग पर संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने भव्य नंदी चौक के लिए भूमि पूजन भी कराया .
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/नवागढ. विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ इन दिनों पूरी तरह धर्ममय प्रतीत हो रहा है.एक और जहां संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा नवरात्रि पर्व में रामलीला का मंचन कराया जा रहा है, तो वही आज नवरात्रि पर्व के षष्ठमी के दिन सर्व यादव समाज नवागढ की मांग पर संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने भव्य नंदी चौक के लिए भूमि पूजन भी कराया .
सर्व यादव समाज नवागढ़ द्वारा आज सुबह 11 बजे भव्य नंदी चौक निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे थे. संसदीय सचिव ने अपनी उदारता का परिचय देते हुए भूमि पूजन हेतु यादव समाज के प्रमुखों खेलन यादव ,जीवन यादव ,पंचू यादव के हाथों भूमि पूजन करा कर समाज प्रमुखों का मान बढ़ाया ,जिसकी यादव समाज सहित उपस्थित अन्य समाज के व्यक्तियों ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की .नंदी चौक निर्माण के लिए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे द्वारा स्वयं 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है, जिसमें नंदी व भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापना के साथ ही विशेष साज-सज्जा किया जाएगा. संसदीय सचिव के इस सहृदयता के लिए सर्व यादव समाज नवागढ़ ने संसदीय सचिव को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है .
भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष तिलक घोष ,उपाध्यक्ष आसाराम ध्रुव, सर्व यादव समाज नवागढ़ के अध्यक्ष हेमकांत यादव ,एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ,अमित जैन वीरेंद्र जायसवाल ,पार्षद हेमंत सोनकर , राकेश जायसवाल, रितेश तिवारी, दिलीप साहू, सूरज सिन्हा, अवतार यादव , हेमा यादव ,रवि यादव ,जीतराम यादव रामकुमार यादव ,संजय यादव, रमेश यादव ,घनश्याम यादव जैतपुरी, राकेश यादव ,कुंभलाल यादव ,रामकृष्ण यादव ,प्रमोद यादव ,तातु यादव ,रुपेश यादव, कलीराम यादव ,संतोष यादव , लक्ष्मीचंद जैन ,नारायण निषाद ,लालू सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. रून्गु महाराज ने विधि विधान से भूमिपूजन सम्पन्न कराया.
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395