*कोदवा में भव्य जगराता व जसगीत में शामिल हुये किसान नेता योगेश तिवारी*

बेमेतरा:- कोदवा में जसगीत, जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्रि के पर्व में सुर म्यूजिकल आर्केस्ट्रा एवं जगराता ग्रुप देवकर ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम सवजनिक दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का नारियल भेट कर भव्य स्वागत किये है। ततपश्चात श्री तिवारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि कोदवा के सभी माताओं को अपने बहन बताते हुए, सभी को कोरोना जैसे महमारी से हमे दूसरी जन्म माँ दुर्गा, माता रानी से प्राप्त हुये, कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य बताते हुये उन्होंने सभी कोदवा वाशियों को कोरोना का टीका लगवाने को अपील किये। और क्षेत्र वाशियों हमेशा उनके साथ सुख- दुःख में खड़े रहे कि बात कहि है। कोदवा वाशियों ने नवरात्रि के पर्व पर जगराता करवाये जाने पर आभार व्यक्त किये है। कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी, मनोज पटेल, मनोज सिन्हा, रोशन साहू, गन्नू साहू, अजय मिश्रा, दिलहरन सिंहा, पीयूष शर्मा, देवेंद्र साहू, शंकर साहू, तुला राम, नन्दलाल साहू,राजू, मुकेश पटेल, रमेश वर्मा, गोकुल पारकर, प्रहलाद साहू, धनीराम सिन्हा,रोशन साहू, लीला मानिकपुरी, जय साहू, मनोज बंजारे आदि लोग उपस्थित रहे।