Uncategorized

*बेमेतरा एसपी अरविंद कुंजर निकटवर्ती कवर्धा ज़िला में ले रहे हालात का जायजा, घटना के बाद से ज़िला के पुलिसकर्मी दे रहे निरन्तर सेवा*

*बेमेतरा:-* ज़िला पुलिस अधीक्षक अरविंद कुंजर विगत कल शनिवार को डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देशन एवं दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में निकटवर्ती कबीरधाम ज़िला के मुख्यालय कवर्धा शहर पर निरन्तर उपस्थित है। जहां पर उन्होंने विगत दिनों बिगड़े सम्प्रदायिकता पुलिस प्रशासन की तैयारियों का अपने काफिले के साथ समय समय पर जायजा ले रहे है और वही बराबर अपने कार्य क्षेत्र बेमेतरा ज़िला में भी बराबर निगरानी बनाये हुए है।गौरतलब हो कि पड़ोसी कवर्धा ज़िला के मुख्यालय नगर पलिका कवर्धा विगत दिनों झंडे को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ गयी थी, जिसके चलते दो पक्षो में मारपीट एवं दंगा भड़क गई थी। जिसपर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर निकटवर्ती ज़िलों के पुलिस बलों की मदद ली। इसी के तहत ज़िला के एसपी अरविंद कुजूर के साथ सिटी कोतवाली प्रभारी- आर के बनौधिया, साजा थाना प्रभारी- अम्बर सिंह भारद्वाज, बेरला थाना प्रभारी-पुष्पेंद्र भट्ट, नांदघाट थाना प्रभारी- विपिन रंगारी सहित कई पुलिस अफसरों एवं स्टॉफ को घटना के दिन से ही कवर्धा में निरंतर डटकर सेवा दी जा रही है।इसके अलावा बेमेतरा से स्थानांतरण होकर कवर्धा ज़िला में सेवा दे रहे प्रभारी इंस्पेक्टर केके वासनिक(प्रभारी- पिपरिया थाना) भी शहर के लोहारा मुख्य मार्ग पर अपनी ड्यूटी दे रहे है।

Related Articles

Back to top button