छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उरला बायपास रोड में पुल से नीचे गिरी एसयूवी कार, तीन की मौत, 7 घायलें

दुर्ग। डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी
सफारी वाहन क्रमांक सीजी 13 यूडी 9900 कार अंजोरा से बाफना टोल प्लाजा के पास बैरिकेड को तोड़ते हुए अण्डरबिज के पास 25 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में ड्रायवर सहित तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 7 लोग घायल है, उनका उपचार दुर्ग जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोग भी हादसे के शिकार हो गए और उनकी भी मौत हो गई। मृतकों में पुरेंद्र पिता सेमेंद्र साहू ;23 वर्ष, रोशन सोनी 3 और अविनाश ताम्रकार 33 शामिल हैं। घटना के वक्त रोशन और अविनाश मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। वहीं घायलों को इलाज के लिए अलग.अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग रायपुर के अश्वनी नगर निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर अश्वनी नगर के रहने वाले आठ दोस्त पुरेन्द्र साहू 230 उज्जवल देवांगन 2 सौरभ सरोज 23 कृष्णा ताम्रकार 16,धीरज देवांगन, सद्दाम अंसारी 28, भाव्य साहू 15 और अमित साहू 23 ने माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने का प्लान बनाया था। सभी कार से शनिवार को डोंगरगढ़ गए थे। मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद रविवार सुबह रायपुर लौट रहे थे। सुबह करीब 6.30 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी अंजोरा क्षेत्र के बाफना पुलिया के पास पहुंचने वाली थी कि तभी ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। तेज रफ्तार एसयूवी सड़क किनारे लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए करीब 25 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद आस.पास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

ट्राफिक डीएसपी ने अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के साथ किया स्थल का  निरीक्षण
सफारी वाहन क्रमांक सीजी 13 यूडी 9900 में चालक समेत 08 व्यक्ति सवार होकर डोंगरगढ बमलेश्वरी माता की दर्शन कर वापस रायपुर की ओर जाते समय प्रात: 06.30 बजे  उरला बाईपास अण्डरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग के उपर बैठे 02 व्यक्तियों को ठोकर मारकर गिरने वाले स्थल के निरीक्षण हेतु एसएसपी बीएन मीणा की पहल पर सहायक उप महानिरीक्षक, यातायात/अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष संजय शर्मा व रोड कन्सल्टेंट एस.हेराल्ड द्वारा घटना स्थल पहूंच कर स्थल निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह को घटना स्थल पर लगे क्रस बेरियर की ऊंचाई व लंबाई बढ़ाने, रोड मार्किंग, ट्राफिक हजार्ड एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हेतु संबंधित एजेंसी से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण कराने तथा जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों को प्रथमोपचार संबंधित प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button