Uncategorized

*डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने पैदल निकल रहे ग्रामीण अंचलों के युवा* *(विगत कोरोना सन्कट वर्ष के बाद इस वर्ष बड़े जोर शोर व हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ भक्तो के पदयात्रा का सिलसिला*

*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र के अंचल इलाको से नवरात्र प्रारंभ होने के बाद से हर वर्ष की भांति ग्रामीण भक्तगण समूहों में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पदयात्रा के निकले दिखाई पड़ रहे है। जिसमे बताया जा रहा है कि हर साल की तरह जिलेवासियों में इस बार नवरात्र एवं मां बम्लेश्वरी को लेकर काफी उत्साह एवं उमंग है। इसी कड़ी में रोज हज़ारो की तादाद में ज़िले के भक्तगण एवं श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। फिर अपनी मनोकामना पूरी कर लौर रहे है। जिसमें पैदल जाने वाले भक्तों का समूह दो से तीन दिन तक लगातार पैदल चल कर लक्ष्य के साथ दर्शन पा रहे है।इसी का नज़ारा विगत दिनों ज़िला के नगर देवकर में दिखाई पड़ा जहां दर्जनों की तादाद में निकटवर्ती ग्राम मनियारी के युवा पैदल ही दर्शन के लिए निकले। जो पूरी व्यवस्था के साथ बीच रास्ते माता जी ले जयकारे के साथ निकल पड़े, जिनसे बात करने पर उनके समूह ने बताया कि विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रतिबंध के चलते पदयात्रा स्थगित रहा था, जो इस बार सामान्य वातावरण एवं कोरोना मुक्त क्षेत्र होने के कारण लोगों का हौसल्स एवं विश्वास बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button