कवर्धा : – जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इथिकल हैकिंग एवं सायबर सुरक्षा विषय पर वर्चुअल माध्यम से एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया । इस कार्यालय के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान जी ने मुख्य वक्ता श्री संचय सिंह , ( को – फाउण्डर ) हैक एण्ड स्लैस सायबर सिक्योरिटी प्राईवेट लिमिटेड का स्वागत करते हुए आज वर्तमान समय में सायबर सुरक्षा एवं हकिंग के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किये । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा ईथिकल हैकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया । उन्होंने डिजिटल माध्यम से कार्य करते हुए हैकिंग से कैसे बचा जाना है , उसकी विधियाँ बताये । हैंकिंग के अन्तर्गत वेबसाईट हैकिंग सिस्टम हैकिंग , आदि बिन्दुओं पर प्रेक्टिकली जानकारी प्रदान किये । वर्तमान में सायबर क्राईम एवं उनसे बचने के उपाय से अवगत कराया । इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ . अनिल कुमार शर्मा , सहायक प्राध्यापक सूचना प्रौद्योगिकी ने मुख्य वक्ता द्वारा दिये व्याख्यान का उपसंहार बताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किये । इस वेबीनार में महाविद्यालय के डॉ . ऋचा मिश्रा , डॉ . दीप्ति जांगड़े , प्रो . सुरेन्द्र कुमार मेहर सहित छात्र – छात्राये सम्मिलित हुए । इनमें से कुल 102 प्रतिभागी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में सभी लाभान्वित हुए तथा सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हुए ।