छत्तीसगढ़

नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है।

बेमेतरा/नारायणपुर ग्राम- नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। गांव-गांव में चौक चौराहों पर मां जगजननी माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु भक्तजन सुबह शाम आरती पूजा अर्चना कर रहे हैं। गांव-गांव में देवी जस गीतों चारों तरफ गूंज रही है, जिससे गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है, श्रद्धालु लोग9दिनो तक उपवास रखकर पूजा अर्चना करने दुर्गा मंच में बड़ी संख्या में उपस्थित होते नजर आ रहे हैं। नवरात्र पर्व का अपना अलग ही महत्व है.कयोकि मां भवानी पूरे नौ दिनों तक अपने भक्तों के ऊपर विशेष कृपा बरसाते हैं.यह वजह है कि भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ माता का व्रत रख अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. नवरात्र पर्व के तहत नगर में जगह-जगह भव्य पंडाल साजकर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है. साथ ही देवी मंदिरों में भी भक्ततो की भीड़ जुटने लगी है. जहां वे माता के दर्शन एवं पूजा कर मनवांछित फल की कामना कर रहे हैं.वही इस बार चतुर्थ एवं पंचमी एक तिथि में है.इससे रविवार को पंचमी में माता का विशेष श्रृंगार किया गया.नगर के तालाब किनारे स्थित सिद्ध पीठ मां महामाया के प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। माता का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर के पंडित आचार्य कुंज बिहारी तिवारी, पड़ा नंदु विश्वकर्मा, सुरेश निर्मलकर, ने बताया कि नवरात्रि पर मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस बार महामाया मंदिर में 108 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। वहीं नगर के योगेश साहू ने बताया कि गांव में पांच स्थानों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां समितियों द्वारा पांडालों को विशाल झालर लाइट से सजाया गया है। साथ ही साथ गांव में जस गीतो एवं रामधुनी सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है, जिससे नगर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button